Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पास बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर रखकर उनके सामने एक दिवसीय उपवास रखकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला ।
आंदोलनरत कर्मचारियों ने शासन के ऊपर वेतन विसंगतियों का आरोप लगाते हुए कहा है कि आज का उपवास प्रदेश व्यापी है और अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो 16 जनवरी को सुबह के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आवास के सामने सामूहिक रूप से प्रदेश भर के कर्मचारी उपवास कर प्रदर्शन करेंगे ।
कर्मचारियों ने बताया 2011 के पहले चयनित कर्मियों का औसत वेतन 2012 के चयनित रेगुलर कर्मचारियों से ज्यादा है। जिसपर सरकार को विचार करके एक पद एक वेतन की मांगों को मानना होगा ।
स्वास्थ विभाग के आंदोलन रत कर्मचारियों के साथ कर्मचारी यूनियन के अन्य संगठनों ने भी कदमताल मिलाया है और वेतन विसंगतियों की मांग में साथ आंदोलन की बात कही है ।