Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
जिला अध्यक्ष श्री सुनील राम के निर्देश पर अजय कुमार श्रीवास्तव पीसीसी सदस्य एवं प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की ओर से चल रही भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में आगामी 21 दिसम्बर को गाज़ीपुर में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा पहुंच रही है ।
इस यात्रा की अगुवाई सूबे के पूर्व मंत्री व कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय कर रहे हैं । हजारों कार्यकर्ताओ और नेताओं के साथ ये यात्रा गाज़ीपुर मुख्यालय के विभिन्न मुख्य सड़कों और मार्गो से होते हुए जनता के बीच कांग्रेस की जन नीतियों का संचार करेगी , साथ ही भारतीय जनता पार्टी सरकार की जनविरोधी नीतियों का जनता के बीच पर्दाफाश करते हुए आगे बढ़ेगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी के नेतृत्व में आगामी दिनांक 21 दिसंबर 2022 को दिन में 11:00 बजे प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा स्थानीय एमएएच इंटर कॉलेज, त्रिमुहानी नई सब्जी मंडी से प्रारंभ होकर सिटी रेलवे स्टेशन चौराहे पर समापन होगा ।
उन्होंने जनता से अपील की आप सभी सम्मानित कांग्रेस जन सादर आमंत्रित हैं साथ ही उन्होंने कहा कि इस भारत जोड़ो पद यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे , जिसका रूट मार्ग इस प्रकार है — झंडारोहण करने के बाद यात्रा का प्रारंभ एमएएच इंटर कॉलेज त्रिमुहानी , नई सब्जी मंडी से प्रारंभ होकर लकड़ी का टाल , नवाबगंज का फाटक , नखास , टाउन हॉल , प्रकाश टॉकीज , लाल दरवाजा , मिश्र बाजार , महुआ बाग चौराहा , मुख्य डाकघर , होते हुए कचहरी , से शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जिलाधिकारी आवास होते हुए राजेंद्र बाबू के मूर्ति पर माल्यार्पण कर सहजानंद पीजी कॉलेज होते हुए विकास भवन चौराहा से सिंचाई विभाग चौराहा से चुंगी बड़ी बाग से होते हुए लंका तिराहा से रेलवे स्टेशन पर समापन किया जाएगा।
अंत मे उन्होंने कहा कि इस यात्रा में जनपद के सभी सम्मानित कांग्रेस जन शामिल रहेंगे ।