Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
बिहार में जबसे शराब बंदी हुई है , वहां शराब के शौकीनों का यूपी के सीमावर्ती इलाकों में आकर शराब का शौक पूरा करना आम बात हो गयी है , और साथ ही यहां से नकली शराब बिहार भी भेजी जा रही है जिसमें पुलिसिया चेकिंग के दौरान लोग माल सहित पकड़े भी जा रहे , शराब तस्करी के मामले भी आए दिन प्रकाश में आते भी हैं ।
अभी गाज़ीपुर की यूपी बिहार सीमा पर स्थित देवल चौकी में चेकिंग के दौरान बिहार के एक शख्स को शराब की चार पेटियों के साथ गिरफ्तार किया तो खुलासा हुआ कि अक्सर बिहार से लोग कर्मनाशा नदी और गंगा नदी पार कर शराब पीने आते हैं और फिर यहां से भारी मात्रा में शराब तस्करी भी बिहार में करते हैं ।
एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने भी इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कर्मनाशा नदी का जलस्तर घटने के बाद वह नदी पार करके यूपी से बिहार शराब तस्करी होती है , जिसमें आए दिन माल के साथ लोग गिरफ्तार हो रहे हैं ।
अभी कल गहमर थानांतर्गत देवल चौकी इंचार्ज राम कुमार दुबे ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर की की सूचना पर अवधेश चौहान , पुत्र परेज़ चौहान , ग्राम जमौली , थाना राजपुर , जिला बक्सर बिहार को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है । उसके पास यूपी की तीन पेटी देशी और एक पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई है ।
एसपी गाज़ीपुर ने बताया कि गाज़ीपुर जिले की बिहार के बक्सर और कैमूर दो जिलों से 54 किलोमीटर की सीमा लगती है , और कर्मनाशा नदी और गंगा दो ऐसी नदियां है जो यूपी बिहार के बॉर्डर को तय करती हैं , अब चूंकि कर्मनाशा में जलस्तर घट रहा है तो कई ऐसी जगहें हैं जहां नदी का जलस्तर पैदल जाने योग्य हो गया है ऐसे में लोग इसका फायदा उठाकर शराब तस्करी भी कर रहे हैं , जिसपर मेरे द्वारा टीम बनाकर लगातार जांच कर करवाई की जा रही है , अभी गाज़ीपुर के शादियाबाद थाने में अवैध शराब फैक्ट्री भी पकड़ी गई है जिसमें चार शराब तस्कर गिरफ्तार हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे मामलों में माल सहित गिरफ्तारी भी कर रही है और शराब तस्करी के अवैध धंधों का खुलासा भी कर रही है।