Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
गाजीपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है , गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने 26 सितंबर को हुए एक हत्याकांड का खुलासा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है ।
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के कुर्था ग्राम में किरन प्रजापति पत्नी पवन प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी ।
पुलिस जांच में यह पता चला कि प्रजापति बीएसएफ जवान पवन प्रजापति की पत्नी थी और उनके घर से सीसीटीवी का डीवीआर , 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर और बेशकीमती सामान भी गायब थे । इसकी जांच 4 महिने से पुलिस कर रही थी , आज एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त मनीष कुमार यादव उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर लिया है , जबकि मनीष मृतक का पड़ोसी था और उनके यहां आता जाता भी था। उसकी निशानदेही पर आला कत्ल लोहे का सरिया , बांका , सीसीटीवी का डीवीआर और 32 बोर की रिवाल्वर भी जप्त कर ली है ।
बरामद सामान में मृतिका का मोबाइल भी अभियुक्त के पास से मिला है। एसपी गाज़ीपुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने इस बात का खुलासा करते हुए अभियुक्त मनीष को जेल भेज दिया है ।