Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
गाजीपुर की पुलिस ने अन्तरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की 10 बाइक भी बरामद किया है ।
इस बात का खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश कर किया है। दरअसल एसपी के निदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई मे कामयाबी मिली है ।
इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुखबीरी सूचना के आधार पर अन्तरजनपदीय वाहन चोरों के गिरोह को नारकोटिक्स चौराहा गाजीपुर के पास से आरोपी किशन वर्मा , अभिषेक कुमार , विष्णु कश्यप , रामू बिन्द और धनराज कुमार को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 10 अदद मोटर साईकिल चोरी की बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली, गाजीपुर में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।