Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
पुलिस की कार्यवाही से जनपद के 51 लोगों की नववर्ष की खुशी दोगुनी हो गई ।
जी हां , इन 51 लोगों के खोए हुए मोबाइल नववर्ष के पहले दिन आज रविवार को पुलिस ने उन्हें वापस सौंपे ।
जनपद पुलिस की सर्विलांस सेल व स्वाट टीम द्वारा लोगों के खोये हुए कुल 51 स्मार्ट फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये होगी को बरामद करते हुए मोबाइल आवेदकों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद में गुमशुदा मोबाईल फोन/टैबलेट से सम्बन्धित आवेदको के प्राप्त लिखित प्रार्थना पत्रो पर कार्यवाही की गई है ।
सर्विलांस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 51 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं जिनकी अनुमानित कीमत रू 10 लाख हैं । बरामद सभी मोबाईल फोन आवेदकों अनूप कुमार यादव , दुर्गावती देवी , अनुराग यादव , विशाल कुशवाहा , अनिल कुमार , आदित्य कुमार , प्रमोद कुमार , हीरा चौहान , रिंकू यादव , अमित शर्मा , प्रदीप कुमार यादव , प्रेमचंद , सुग्रीव , मुकेश चौहान , अनुराग , अमित सिंह यादव , कृष्ण प्रताप वर्मा , राजा कुमार , शैलेंद्र प्रताप सिंह , कांस्टेबल देवेंद्र कुमार , अजय कुमार , सुनील कुमार , सुनील कुमार राम , आशीष यादव , प्रीति प्रभा , नीरज कुशवाहा , अरमान हाशमी , आशीष कुमार , प्रवीण प्रजापति , कांस्टेबल शंकर गौतम , हरीनाथ यादव , कांस्टेबल अजय , पप्पू चौधरी , योगेश कुमार प्रजापति , हरगोविंद दुबे , पवन सिंह , गोविंद प्रसाद , शुभम गुप्ता , वंदना यादव , रमाकांत राय , अंजनी कुमार राय , शिवम राम , अंगद चौहान , अरुण कुमार , 46-अनूप कुमार , सुनील , ओमप्रकाश बिंद , अंशु यादव , गणेश प्रसाद , दानिश खान को वापस सौंपे गए।