Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
सोमवार की सुबह हरबल्लमपुर गांव के कुछ ग्रामीण रेल पटरी के किनारे होकर अपने खेतों की तरफ घूम रहे थे तभी करीब 8:40 बजे उनकी नजर अप रेल लाइन के किलोमीटर संख्या 706/29 के पास अप रेल लाइन की टूटी हुई रेल पटरी पर पड़ी। यह देख राजस्व संग्रह अमीन ज्ञानेंद्र प्रसाद ने टूटी रेल पटरी की सूचना दरौली स्टेशन सहित डायल 112 को दी ।
रेल पटरी टूटने की जानकरी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं रेल पटरी टूटने की सूचना के बाद अप लाइन में आ रही सीमांचल एक्सप्रेस को दरौली रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। इसके बाद पीडब्ल्यू आई के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँच कर टूटी हुई रेल पटरी में क्लैम्प बांध कर काशन के सहारे ट्रेनों का परिचालन बहाल कराया।
इस संबंध में सहायक रेल पथ निरीक्षक लल्लन प्रसाद ने बताया कि अप लाइन में रेल पटरी टूटी है जिसमें क्लैम्प बोल्ट लगाकर काशन के सहारे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।