उत्तर प्रदेशलाइफस्टाइल

ज्वाइंट मेडिकल फोरम गाज़ीपुर के तत्वाधान में हुआ बृहद कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन ।

 

गाज़ीपुर ।

आज दिनांक 4 जनवरी 2023 दिन बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ज्वाइंट मेडिकल फोरम गाज़ीपुर के तत्वाधान में बृहद कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन लंका मैदान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गरीबों में कंबल वितरित करके किया ।

जिलाधिकारी ने फोरम के इस पुनीत कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा किया साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्य करते रहने की आवश्यकता है , जिससे आम नागरिक व जरूरतमंदों की मदद की होती रहे ।

संस्था के संरक्षक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एके मिश्रा ने जिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुए ज्वाइंट मेडिकल फोरम के विषय मे विस्तार से बताया ।

फोरम के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक जेएस राय ने बताया कि हमारी संस्था अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए समाजिक सरोकार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है।

फोरम के सचिव डॉ जेके यादव ने बताया कि इस संस्था में सभी विधा के डॉक्टर व दवा प्रतिनिधि है हम सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है । उन्होंने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया , जिनके सहयोग से कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हो सका ।

संयोजक डॉ राजेश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई । इस मौके पर डॉ शरद राय , अविनाश सिन्हा , संजय राय , एके राय , राजेश राय , राजेश सिंह , डीपी सिंह , सुनील यादव , मृत्युंजय सिंह , उमेश कुशवाहा , बच्चन सिंह यादव , रजनीकांत वर्मा , विनोद सिंह , धनन्जय सिंह , पीयूष कांत सिंह , जितेंद्र कुमार , विनय यादव , मनीष पांडेय , रामकृत यादव , अवनीश सिंह , एसके यादव , आदिल सिद्दकी , दुर्गेश सिंह , आरएम राय , मयंक श्रीवास्तव , संजय विश्वकर्मा , आशीष राय , मोहम्मद अफजल , चंदन राय , एमपी राय , हरिशंकर , विकास , अमित , अनिल , बीके श्रीवास्तव , सुनील , रईस , आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएस राय ने तथा संचालन डॉ यूसी राय ने किया । कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों में कंबल वितरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button