रेलवे की तरफ से सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को शुरू किये जाने के बाद करोड़ों रेल यात्रियों को सहूलियत मिली है. इससे उनका सफर कम समय में तय हो जाता है. सरकार की योजना वंदे भारत एक्सप्रेस से देश के 150 शहरों को जोड़ने की है. इसके बाद इंटरसिटी और शताब्दी जैसी ट्रेनों को भी वंदे भारत से रिप्लेस किया जा सकता है. लेकिन अब सेंट्रल रेलवे ने इगतपुरी-मनमाड रूट पर सीएसएमटी-शिरडी वंदे भारत ट्रेन (CSMT-Shirdi Vande Bharat Express) की रफ्तार बढ़ाने का ऐलान किया है.
130 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने के लिए तैयार
रेलवे शिरडी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की गति को 130 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने के लिए तैयार है. यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. लेकिन ट्रैक की खराब स्थिति के कारण हस रूट पर इसे पिछले दो सालों से ट्रेनों को करीब 83 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चलाया जा रहा है. रेलवे बोर्ड के अनुसार ट्रेन की गति को बढ़ाने के लिए ट्रैक पर सुधार का काम शुरू कर दिया है.
ट्रेन की रफ्तार को बढ़ा दिया जाएगा
ट्रैक की रिपेयर का काम जल्द पूरा होने के बाद सेमी हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार को बढ़ा दिया जाएगा. इससे आने वाले समय में शिरडी तक की यात्रा में 30 मिनट कम समय लगेगा. ट्रैक के दुरुस्त होने का फायदा इस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों को भी होगा. मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत देश की दसवीं वंदे भारत ट्रेन है.
मुंबई सीएसएमटी-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस (22223) का संचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और साईनगर शिरडी टर्मिनल के बीच किया जाता है. ट्रेन मुंबई से सुबह 6.20 बजे शुरू होती है और ठाणे, कल्याण और नासिक रोड रेलवे स्टेशनों पर रुकती है. इसके साथ ही सुबह 11.30 बजे गंतव्य पर पहुंचती है. जबकि शिरडी से यह शाम 5.25 बजे शुरू होती है और 10.50 बजे मुंबई पहुंच जाती है.