उप्र.अपराध निरोधक समिति की सेमिनार व प्रदेश के सभी जेल विजिटर्स की बैठक का आगरा में हुआ आयोजन
देश के सभी नागरिकों को नेकनीयत से जीने का अधिकार हैं इसलिए अपराध से घृणा करें अपराधी से नहीं : डॉ उमेश शर्मा
आगरा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित संस्था उप्र अपराध निरोधक समिति की सेमिनार व प्रदेश के सभी जेल विजिटर्स की महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन शुक्रवार की शाम को सेल्फ़ी रेस्टोरेंट में किया गया।
उप्र. अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के चेयरमैन उमेश शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि उ प्र शासन द्वारा संरक्षित व जेल मैन्युअल के अंतर्गत कार्यरत संस्था उप्र अपराध निरोधक समिति की अपराध नियंत्रण पर सेमिनार व उत्तर प्रदेश के सभी जेलों के अशासकीय जेल विजिटर्स की अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया हैं। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जेल विजिटर्स व कोरोना काल के बाद बढ़ते हुए अपराध एवं इसके बदलते स्वरूप से निस्तारण के लिए सभी जेल विजिटर्स को क्या-क्या करना है.? पब्लिक के बीच बढ़ते हुए गेप को किस तरह कवर करना है क्योंकि देश के सभी नागरिकों को नेकनीयत से जीने का अधिकार हैं इसलिए अपराध से घृणा करें अपराधी से नहीं। इस विषय पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। वहीं, प्रदेश के समस्त कारागार में सुधार व सहयोग से समिति की क्या भूमिका रहेगी इस विषय पर भी गंभीर विचार किया गया। इस कार्यक्रम में आगरा रेंज डीआईजी कारागार श्री वीके सिंह मुख्य अतिथि रहें। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का सम्मान पटका व माला पहनाने के उपरांत सत्कार बेच भेंट किया गया। कार्यक्रम में सेमिनार एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों के विषय में बताया गया। उसके बाद सभी का परिचय कराया गया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पंडित गोविंद बल्लभ पंत को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा लंच के बाद डीआईजी डीके तयाल व जादूगर अखिलेश जयसवाल एवं पर्यावरण प्रेमी अजय शर्मा का जोरदार सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों को मिठाईयां वितरण कर राष्ट्रगान व राष्ट्रीय ध्वज नमन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा ने की व सफल संचालन प्रांतीय सचिव जीके पाठक एवं प्रभात मिश्रा ने किया।
इस मीटिंग में चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा, प्रांतीय सचिव जी के पाठक, वाइस चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा, पूर्वांचल प्रभारी मयंक सिंह,गाजीपुर से जेल विजिटर अभिषेक सिंह,मिर्जापुर मंडल सचिव आनंद विश्वकर्मा, वाराणसी मंडल सचिव पंडित प्रकाश मिश्रा,कानपुर से जेल विजिटर वैभव पांडेय,संतोष राठौर,दीपक त्रिपाठी,वैभव कपूर,गोरखपुर से अखिलेश कुमार,एटा जेल पर्यवेक्षक बृजेश चौहान, कासगंज जेल विजिटर शैलेन्द्र मिश्रा,बदायूं जेल विजिटर कौशल पाराशरी,बरेली जेल विजिटर अनिल परमार, बरेली मंडल जेल विजिटर रवि गुप्ता,मुरादाबाद जेल विजिटर डॉ अशोक सिंह,ज्योतिबाफुले नगर जेल विजिटर डॉ नरेंद्र कुमार,गौतमबुद्ध नगर जेल विजिटर एन पी सिंह,गाजियाबाद जेल विजिटर डॉ सुरेंद्र नागर, आगरा जॉन सचिव कपिल शर्मा, संयुक्त सचिव अमित जैन,मंडल सचिव आगरा अचल तिवारी,भावना लाहोटी, बीना भाटी,ममता व अन्य लगभग 100 पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि आगरा परिक्षेत्र के डीआईजी कारागार वी के सिंह,विशिष्ट अथिति प्रख्यात जादूगर अखिलेश जैसवाल, अजय शर्मा, आगरा जॉन अध्यक्ष पीयूष तोमर आदि उपस्थित रहे।