ग़ाज़ीपुर।
विद्युत मजदूर पंचायत ने फिर एक्शन में, किया एक्सइएन का घेराव, दी आंदोलन की चेतावनी
कर्मचारियों ने एक्सइएन को दी चेतावनी, कहा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
24 सितंबर तक आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो 25 से उपकेंद्र की लाइट बंद कर होगा आंदोलन
उसके बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी तो पूरे जिले की लाइट बंद कर होगा आंदोलन
गाजीपुर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम लालदरवाजा मनीष कुमार से विद्युत मजदूर पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह के नेतृत्व में मिला। जहां पर कर्मचारियों ने 11 सितंबर 21 को पृथ्वीपुर उपकेंद्र पर हुए कर्मचारियों संग मारपीट के संबंध में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई। साथ ही कुछ संविदा कर्मियों को पुनः बहाली से सम्बंधित मामले को लेकर मिले । जिसमें संगठन के जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह ने बताया कि अभी तक पृथ्वीपुर उपकेंद्र पर पूर्व में कर्मचारियों संग हुवे मारपीट के संबंध में जिन आरोपियों को नामजद किया गया है । अभी तक वो लोग पुलिस के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं। अभी तक पुलिस की नाकामी की वजह से आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया । आरोपियों द्वारा खुलेआम पृथ्वीपुर के कर्मचारियों से मामला को सुलह करने के लिए प्रतिदिन धमकी दी जा रही है । इस दौरान कर्मचारियों ने अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 सितंबर तक आरोपियों को प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी नही किया गया तो 25 सितंबर को उक्त उपकेंद्र की लाइट बाधित कर खंडीय कार्यालय लालदरवाजा पर संगठन द्वारा धरना दिया जाएगा। अगर उसके बाद भी गिरफ्तारी नही हुई तो जिले के पूरे उपकेंद्रों की परिचालन बंद कर बृहद रूप से आंदोलन एव भूख हड़ताल किया जाएगा। इस दौरान एक्सइएन मनीष कुमार ने बताया कि मामले में डीएम से बात की गई थी। जिसमे एफआईआर दर्ज कर लिया गया। अभी थानाध्यक्ष मरदह का तबादला हो गया। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। नहीं होगा तो हम भी कर्मचारियों के साथ है।