गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक डॉ.ओम प्रकाश सिंह ने बुधवार की देर रात आधा दर्जन से ऊपर उपनिरीक्षक का फेरबदल कर दिए जिले में कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षक, एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक व 8 उपनिरीक्षक, 1 हेड कांस्टेबल व 28 कांस्टेबलों को स्थानांतरित किया। जिसमें 15 महिला कांस्टेबल हैं। इस दौरान मुहम्मदाबाद के अतिरिक्त निरीक्षक रामकंवल यादव को सम्मन सेल का प्रभारी, पुलिस लाइन से रामबहादुर चौधरी को मुहम्मदाबाद का अतिरिक्त निरीक्षक, एसआई सुनील यादव को न्यायालय सुरक्षा से मोहम्मदाबाद थाना, एसआई आशुतोष शुक्ला को गहमर से मौधा चौकी इंचार्ज, मौधा चौकी प्रभारी कौशलेंद्र सिंह सुहवल थाना, रामाश्रय यादव को महाराजगंज चौकी से भुड़कुड़ा थाना, एसआई संजय सरोज को जमानियां से बुजुर्गा चौकी प्रभारी, कृपाशंकर उपाध्याय को रेवतीपुर चौकी से महाराजगंज चौकी, विनोद यादव को मरदह से विश्वेश्रगंज चौकी प्रभारी व सुनील मौर्य को विश्वेश्वरगंज चौकी से सदर कोतवाली, सैदपुर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनानंद त्रिपाठी को गाजीपुर सदर कोतवाली भेजा गया है।
Related Stories
February 23, 2025
February 22, 2025