गुलाब तूफान का गाजीपुर में दिखा रहा असर, लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त
गाजीपुर आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने मानसून की सूची जारी की
आपदा प्रबंधन ने कहा गुलाब तूफान का असर नहीं
आपदा प्रबंधन ने पांच दिनों तक छूट पुट बारिश की आशंका जताई
गाजीपुर। चक्रवाती तूफान गुलाब का असर गाजीपुर में भी दिखना शुरू हो गया है। कल देर रात से जिले में लगातार हो रही बारिश को बंगाल से उठा गुलाब तूफान का असर बताया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं गाजीपुर आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने मानसून की सूची जारी की है। हालांकि आपदा प्रबंधन ने गुलाब तूफान के असर को नकारते हुए पांच दिनों तक छूट पुट बारिश की आशंका जताई है। बता दे कि लोग अनुमान लगा रहे है कि गुलाब तूफान का असर बंगाल, झारखण्ड के अलावा अन्य राज्य के कई हिस्सों में दिखेगा। वहीं इसका असर पिछले 20 घंटों से गाजीपुर में भी दिख रहा है।