गाज़ीपुर ।
अंतर्जनपदीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के 2 शातिर गिरफ्तार…
एसपी गाज़ीपुर ने स्थानांतरण के बावजूद शातिर गैंग का किया खुलासा।
वाराणसी और जौनपुर से चुराए गए ट्रेक्टर को बिहार में बेचते थे गिरोह के लोग।
गाज़ीपुर पुलिस की बेहतरीन कामयाबी के चलते नामी वाहन चोर रविकांत और मृत्युंजय गिरफ्तार।
गाजीपर में स्वाट टीम, सुहवल और रेवतीपुर थाने की संयुक्त कार्रवाई में वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वाहन चोरों के पास से चोरी के तीन ट्रैक्टर व 1 बाइक के साथ एक तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए चोरो में रविकांत सिहं उर्फ रजत सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह, निवासी-ग्राम ऊचहुऑ, थाना तरवा, आजमगढ़ का रहने वाला है। जबकि दूसरा मत्युजंय कुशवाहा पुत्र नरसिहं कुशवाहा, निवासी तरांव, थाना सैदपुर, गाजीपुर का रहने वाला है। इस बात का खुलासा एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेसकांफ्रेस कर किया। इस दौरान एसपी ने बताया कि स्वाट टीम, सुहवल और रेवतीपुर थाने की टीम ने ट्रैक्टर चोर गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 3 ट्रैक्टर, बाइक और तमंचा बरामद किया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। साथ ही ये भी पता किया जा रहा है कि चोरी के टैक्टर को कहां और कैसे डिस्पोजल कराते थे। पकड़े गए चोरों का अन्य थानों में क्रिमिनल हिस्ट्री भी है। बरामद ट्रैक्टर वाराणसी और जौनपुर से चुराया गया था। जिसे गंगा पार करके बिहार में बेचने की प्लानिंग थी, इनके नेटवर्क और साथियों को पुलिस खंगाल रही है।