आज दिनांक 8अक्टूबर को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी गाजीपुर से मिलकर मतसा निवासी शशिकांत यादव के हत्यारोपियों पर आईपीसी की धारा 302,504 व 120बी.के तहत मुकदमा दर्ज किया जाय तथा अजिताभ राय के ऊपर भी मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जाय ।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी गाजीपुर से मृतक के परिजनों को 50लाख रूपये की आर्थिक मदद तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग किया ।
वार्ता उपरांत दोनों अधिकारियों ने मांगों पर विचार करते हुए पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, आत्मा यादव एड., ओमप्रकाश यादव, मन्नू सिंह,चन्द्रिका यादव ,सत्या यादव, अनिल यादव, आदि शामिल थे ।