ग़ाज़ीपुर । आज दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण होकर आये अध्यापकों ने सामूहिक रूप से मार्च 2021 व अप्रैल 2021 का बकाया वेतन भुगतान के संदर्भ में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव से को पत्रक दिए ।
जिसमें उनके द्वारा परिषद के अध्यक्ष को अवगत कराया गया है ,कि मार्च 2021 में जनपद गाजीपुर में 155 अध्यापक ज्वाइन किये थे , जिसके क्रम में 155 अध्यापकों का वेतन माह मई 2021 से भुगतान किया जाने लगा , किन्तु मार्च 2021 से अप्रैल 2021 तक का बकाया वेतन भुगतान नहीं हो पाया है, जबकि अन्य जनपदों में पारस्परिक शिक्षकों का बकाया धनराशि का भुगतान किया जा चुका है, जिसके क्रम दिनाँक 07:10:2021 को एक शिक्षक समूह लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नरेंद्र कुमार से मिला, वार्ता के क्रम में लेखाधिकारी द्वारा बताया गया कि माह मार्च 2021 और अप्रैल 2021 का उपस्थित प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के कार्यालय उपलब्ध नही हो पाने के कारण बकाया वेतन का भुगतान नही हो पाया है, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने पारस्परिक उपस्थित शिक्षकों को विश्वास दिलाया गया कि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा परिषद गाजीपुर से वार्ता कर बकाया वेतन की धनराशि अतिशीघ्र भुगतान कराया जायेगा, जनपद में किसी भी कर्मचारी/शिक्षक का शोषण बर्दाश्त नही किया जायेगा ।
पत्रक देने वालों में सुमेश, जयप्रकाश, संतोष, अशोक कुमार, हरिद्वार सिंह, वीरेंद्र बृजेश, संजीव, पंकज, धनन्जय, श्रीराम, दीनानाथ, बिरजू, शनध्या,आलोक, दिनेश, भीमसेन, मनीष, योगेश कुमार, गुंजन राय,गौरव द्विवेदी, मनीष, सुरेश,आदि लोग मौजूद रहे।