गाजीपुर ।
केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है- राज्यमंत्री
विपक्ष पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा ये विपक्ष का बचकाना हरकत होगा
सपा विधायक ने कहा था कि अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेवे का उद्घाटन करेंगे
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कमीशन खोरी के लिए सपा ने किया था पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का टेंडर
अबकी बार के बाद 10-20 साल नजर नहीं आएगी साइकिल और लाल टोपी
गाजीपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर जनता को सुपुर्द किया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के वर्चुअल उद्घटान के मौके पर ग़ाजीपुर के जिला पंचायत हाल में राज्यमंत्री सांगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक सुभाष पासी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के अलावा डीएम ग़ाजीपुर एमपी सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्यमंत्री डॉ सांगीता बलवंत ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यशस्वी व तपस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रूप में सौगात दी है जिसको लेकर प्रदेश की जनता पीएम और सीएम को धन्यवाद दे रही है वही मीडिया ने सवाल किया कि कल यानी 17 नवंबर को गाजीपुर में अखिलेश यादव का आगमन होगा और फिर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उनके द्वारा उद्घाटन करने की बात कही जा रही है पर राज्य मंत्री डॉक्टर संगीता बलवंत ने पलटवार करते हुए कहा की पीएम और सीएम के लोकार्पण किए हुए कार्यों को अगर विपक्ष दल ऐसा काम करता है तो निश्चित रूप से यह उनका बचकाना हरकत होगा और यह माना जाएगा कि बीजेपी सरकार की उपलब्धियां विपक्ष पचा नहीं पा रहा है
वही विशाल सिंह चंचल ने कहा कि हम समाजवादियों का उपलब्धि जानते हैं 5 साल सैफई महोत्सव मना सरकार जब से चली गई एक भी सैफई महोत्सव मनाया है क्या इन्होंने अखिलेश यादव के कार्यकाल में सरकारी धन का बंदरबांट किया है लूट मचाई उन्होंने बताया कि जब तक 80 फ़ीसदी भूमि का आवंटन नहीं हो जाता है तब तक आप किसी भी सड़क का टेंडर नहीं निकाला जा सकता है 40 फ़ीसदी कमीशन लेने के लिए कमीशन खोर समाजवादियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का टेंडर किया था जबकि जमीन से नई सड़क क्या हवा में बनती और जैसे-जैसे चुनाव आ रहा है वैसे-वैसे समाजवादी अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं इस बार समाजवादी पार्टी के हारने के बाद इतना धरातल में जाएंगे कि शायद 10- 20 साल ये साइकिल और यह लाल टोपी कहीं नजर नहीं आएगी। समाजवादी सरकार में आपने गाजीपुर का भी विकास देखा होगा लेकिन जो काम 70 साल में नहीं हुआ वह बीजेपी की सरकार में आपको देखने को मिल रहा है
वहीं समाजवादी पार्टी से विधायक रहे सुभाष पासी अब बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद विधायक सुभाष पासी पहली बार बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल हुए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के वर्चुअल उद्घाटन में मैं मौजूद विधायक सुभाष पासी ने कहा कि प्रदेश की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रूप में एक बड़ी सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है वही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर समाजवादी घमासान पर विधायक सुभाष पासी ने कहा कि वह तो समाजवादी लोग ही बता पाएंगे ।