गाज़ीपुर ।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर घमासान जारी
समाजवादी पार्टी के नेता पुलिस प्रशासन से भिड़े
सड़क पर जुलूस निकालने के चक्कर में पुलिस धक्का मुक्की
सपा नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कल होने वाले कार्यक्रम पर की ब्रीफिंग
गाज़ीपुर में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन एक प्रेस वार्ता में उपस्थित हुए उनके साथ पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक बीरेंद्र यादव और शिबगतुल्लाह अंसारी और कई बड़े नेता उपस्थित रहे। सुनील सिंह साजन ने प्रेस वार्ता कर अखिलेश यादव के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि 17 तारीख को 10 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष पखनपुरा हेलीकॉटर से आएंगे और समाजवादी विजयरथ से ही लोगो को संबोधित करेंगे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से वो लखनऊ तक यात्रा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद समाजवादी पार्टी के नेता मार्च निकलना चाहते थे जिसे पुलिस ने रोक दिया, जिस पर समाजवादी नेताओ का पुलिस से धक्का मुक्की का वीडियो वायरल हो गया।