गाजीपुर ।
आज दिनांक 22नवम्बर को समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव जी का जन्म दिन समारोह केक काटकर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित किया गया ।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव जी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि मुलायम सिंह महान समाजवादी नेता है । वह हमेशा सिद्धांत एवं मूल्यपरक राजनीति करते रहे हैं । उन्होंने सामाजिक न्याय और देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष किया है ।वह साम्प्रदायिकता के घोर विरोधी है । उनका संघर्ष हम सबके लिए अनुकरणीय है ।
पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने मुलायम सिंह जी को किसानों का मसीहा बताते हुए कहा कि मुलायम सिंह जी सदैव गरीबों, किसानों, अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ते रहे । साधारण परिवार से निकलकर प्रदेश का तीन बार मुख्यमंत्री होना और देश का रक्षा मंत्री होना उनके संघर्षमय जीवन की गाथा कहता है ।उन्होंने कभी भावनात्मक मुद्दों पर राजनीति नहीं किया वह सदैव समाज के बुनियादी सवालों पर राजनीति करते रहे हैं । आज जब पूरे देश में साम्प्रदायिक ताकतों का नंगा नाच चल रहा है , धार्मिक उन्माद चरम सीमा पर है , ऐसे दौर में आज देश को मुलायम सिंह जैसे नेतृत्व की जरूरत है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक विजय कुमार,सुदर्शन यादव,बाढ़ू कुशवाहा, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा,शिवशंकर यादव, रामवचन यादव, गोपाल यादव,ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव, अशोक बिन्द,अरुण कुमार श्रीवास्तव, तहसीन अहमद,दिनेश यादव, राजेंद्र यादव,अहमर जमाल, राहुल सिंह,बचनू यादव,सुखलाल यादव,रविशेखर विश्वकर्मा, रमेश सोनकर, महेश यादव, नरेंद्र यादव,पारस यादव,राजकिशोर यादव,आदित्य यादव, भोनू सिंह,परशुराम बिंद, हरवंश यादव,लाल जी गुप्ता, चन्द्रेश्वर महादेव, नरसिंह यादव, रामाशीष यादव, ग्यासुद्दीन अहमद, रीना यादव,अंकित भारती, सुभाष यादव,जगत मोहन बिन्द, आदि उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया ।