गाजीपुर ।
कन्नौज से बीजेपी सांसद ट्रैक्टर चलाकर रैली की शुरुआत की ।
गाजीपुर पीएम मोदी ने हाल ही में तीनों कृषि कानूनों के वापसी की घोषणा की है और किसानों से धरना समाप्त करने का आग्रह किया है।कृषि कानून वापस लिये जाने के बाद जहां सरकार को घेरने के लिए विपक्ष को एक मौका मिल गया है। वहीं बीजेपी भी अब डैमेज कन्ट्रोल करने में लग गयी है और इसी को लेकर आज बीजेपी किसान मोर्चा के द्वारा गाजीपुर में ट्रैक्टर जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली की शुरुआत डिम्पल यादव को हराकर चुनाव जीतने वाले कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने की।सुब्रत पाठक ने खुद ट्रैक्टर चलाकर टैक्टर जागरूकता रैली की शुरुआत लंका मैदान से की। ट्रैक्टर रैली लंका मैदान से शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई बीजेपी कार्यालय पर जाकर समाप्त होगी।।
वहीं बीजेपी सांसद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की हम ऐसी जगरूकता रैली के द्वारा किसानो को सरकार की उपलब्धियां बतायेगी। बिल वापस लिये जाने पर बोलते हुए सांसद ने कहा की जैसा कि मोदी जी कहा था कि हमारी तपस्या अधूरी रह गयी । क्योंकि ये बिल किसानों की समृद्धि के लिये लाया गया था पर हम किसानों को ये नहीं समझा सके और किसी को देश को तोड़ने का मौका न मिले इसलिये कानून को वापस लिया गया।
आंदोलन में कुछ गलत लोग घुस गये थे और ये प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता है कि कानून को वापस लिया गया।जहां तक जीत की बात है ये किसी की जीत नहीं है।किसानों के हित के लिये सरकार प्रतिबद्ध है और किसानों के हित मे कोई भी कदम सरकार उठायेगी। जहां तक ट्रेक्टर रैली का सवाल है ये किसान मोर्चा के कार्यक्रम में पहले से शामिल था।हालांकि किसान मोर्चा 400 ट्रैक्टरों के रैली में आने का दावा कर रहा था पर ट्रैक्टरों की संख्या सैकड़ा नहीं पूरा कर पायी।