गाजीपुर।
भांवरकोल थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घर के पास स्थित आम के पेड़ पर रस्सी से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि भांवरकोल क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी कबिंद्र पटेल (30) रोज की तरह रविवार की रात भी खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया। परिवार के अन्य सदस्य भी सो गए। सोमवार की सुबह घर के बगल में आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता उसका शव मिला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया गया है कि मृतक अपने छह भाइयों में सबसे छोटा था। वह गांव में ही रहकर मजदूरी आदि कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन पिछले आठ नौ-महीने से बीमार चल रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष बागीश बिक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।।