ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर कासिमाबाद थाना पुलिस और स्वाट टीम एवं मोहम्मदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना के आधार पर चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 3 अवैध तमंचे और लूट की मोटरसाइकिल बरामद की गई। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी राम बदन सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम ने कासिमाबाद थाना क्षेत्र के डाही पुलिया पर घेराबंदी कर रामबाबू यादव, अभिषेक यादव, पिंटू राजभर और विशाल यादव नामक शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देवली में लूटी गई मोटरसाइकिल और लूट का माल भी बरामद किया गया है।