ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर।बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर के 66 वें परिनिर्वाण दिवस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लंका स्थित अम्बेडकर पार्क प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सम्मान मे नारे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की दलितों, पिछड़ो,शोषितों वंचितों के लिए सदैव संघर्षशील बाबा साहब के लक्ष्यों और उद्देश्यों के प्रति भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार समर्पित होकर समाज के गरीब और कमजोर लोगों को केन्द्र मे लेकर संचालित योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति के सम्मान और उत्थान का लक्ष्य पुर्ण हो रहा है।
इस अवसर पर रामनरेश कुशवाहा,अवधेश राजभर,सुरेश बिंद,अच्छे लाल गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,मुरली कुशवाहा,अविनाश सिंह,गोलू विश्वकर्मा,प्रमोद राय,योगेश शुक्ला,राजेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।