ग़ाज़ीपुर ।
ग़ाज़ीपुर मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा बोगना में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, समतामूलक, समाज के निर्माण हेतु आजीवन संघर्ष करने वाले भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया ।
परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जीके मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके 1 मिनट का मौन धारण करके अंबेडकर पार्क से कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च में बाबा साहब अमर रहे, जय जय जय जय भीम के नारे लगाए गए। कैंडल मार्च मुख्य चट्टी होते हुए काली माता के स्थान से रिटर्न होकर पुनः कैंडल मार्च अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति के यहां समापन किया गया
इस परिनिर्वाण दिवस के कैंडल मार्च में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान दिनेश चौहान,समाजवादी सोशल मीडिया प्रभारी आशीष गोंड क्रांति , डा अनिल राजभर , समाजसेवी गौतम सिंह चौहान,धर्मेंद्र चौहान , अभिषेक कुमार , रोशन लाल गाजीपुरी , विक्रांत कुमार , विनोद कन्नौजिया गाडगे यूथ बिग्रेड ब्लॉक अध्यक्ष , सोनू कुमार , सोनू राम , दीपक , अजीत , विकाश विश्वकर्मा , आकाश गोंड , शैलेंद्र , वीरबहादुर , अतीश , आनंद कन्नौजिया , सचिन, सन्नीदेवल , संदीप सहित सैकड़ों लोग कैंडल मार्च में उपस्थित रहे।