ग़ाज़ीपुर ।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के काफिले पर हमला, सपा पर आरोप।
स्थानीय लोगों ने यात्रा के लोगो पर जाम के दौरान स्थानीय के पिटाई का लगाया आरोप।
• मौके पर पहुंचे एसपी गाज़ीपुर ने कहा मामले की जांच हो रही है।
• जो भी दोषी होगा, कानूनी कार्यवाही होगी।
गाज़ीपुर। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा गाजियाबाद से निकली जनसंख्या समाधान यात्रा के काफिले पर अराजक तत्वों ने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक हमला बोल दिया। वाहनों में जमकर तोड़फोड का आरोप फाउंडेशन के यूपी अध्यक्ष अनिल चौधरी ने लगाया है। जो खुद भी घायल हैं।
हमले से काफिले में शामिल लोगों में अफरातफरी मच गई। इस हमले से काफिले में शामिल आधा दर्जन लोग चोटील हो गए हैं, घटना के बाद यात्रा में शामिल जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित सभी लोगों ने मार्ग को जाम कर धरना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच गया है। हड़कंप मच गया।
और मामले की जांच कर कुछ अराजक तत्वों को थाने में भी बिठाया गया है। अनिल चौधरी ने कहा है कि ये यात्रा 4 तारीख को निकली है, चंदौली से हमारा काफिला आज गाज़ीपुर पहुँच था कि स्थानीय अराजक तत्वों ने जिनके वाहनों में सपा के लगे झंडे सवार दर्जनों लोगों ने यात्रा पर हमला बोला। आरोप लगाया कि हमला करने वाले समाजवादी के गुंडे थे। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में यात्रा के घायल लोग सड़क पर बैठे हैं।
वहीं वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जो भी यात्रा थी गाजीपुर पक्का पुल के पास पहुंची और इन लोगों ने जाम लगा दिया था स्थानीय ग्राम वासियों को ड्यूटी पर जाना था उन्होंने 10:15 मिनट इंतजार करने के बाद जाम हटाने की बात कही तो उसमें से तू तू मैं मैं में कुछ लोगों ने मिलकर अखंड नाम के युवक की पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया जिसके चलते अगल-बगल के जो लोग देख रहे थे उन्होंने इन लोगों पर हमला बोल दिया और मारपीट हो गई यह मामला मारपीट का है पहले यात्रा में शामिल लोगों ने गुंडई की और स्थानीय जनता को पीटा जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हैं।
पूरे मामले में गाजीपुर एसपी राम बदन सिंह ने कहा कि जाम की वजह से मारपीट की सूचना मिली है दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत अभी नहीं मिली है शिकायत मिलने पर जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।