ग़ाज़ीपुर ।
आज दिनांक 24दिसम्बर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक झंडा लगाओ अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने चन्दन नगर कालोनी में समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव के आवास पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल विश्वकर्मा और जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव के फेसबुक आईडी हैक किये जाने पर भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर रही है । उन्होंने कहा कि 19 तारीख से ही भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार मुखर हमारे दोनों पदाधिकारियों का फेसबुक बन्द कर दिया गया है ।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार चाहे हमारे कार्यकर्ताओं की आवाज नहीं दबा पायेंगे । उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आयकर छापे को लेकर भी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तानाशाह भाजपा सरकार का अंत समय आ गया है । सत्ता के मद में चूर भाजपा नेता अलोकतांत्रिक हरकत कर रहे हैं । जनता इनको कत्तई माफ नहीं करेगी । 2022के होने वाले विधानसभा के चुनाव में भाजपा सरकार की बिदाई तय है ।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा, पूर्व जिला महासचिव सदानंद यादव, अनूप श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, अवधेश कुशवाहा,मंटू यादव,सुभांषु श्रीवास्तव,हर्ष, आर्यन, प्रियांशु आदि उपस्थित थे ।