गाज़ीपुर।
बुधवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी घनघोर कोहरे व ठंड को देखते हुए आदित्य डॉग प्वाइंट के तत्वावधान में समाजसेवी व पूर्व सभासद संजय सिंह ने अपने पीरनगर स्थित आवास पर दिव्यांग , विधवा सहित गरीब असहायों में 301 कम्बल का वितरण किया ।
कम्बल वितरण से पहले सभी गरीबों को तस्मई व चुरा मटर {पोहा} खिलाया गया । पूर्व सभासद संजय सिंह ने कहा कि हर वर्ष कम्बल वितरण का कार्य किया जाता है ताकि गरिबों को इस ठंड के मौसम से राहत मिल सके आगे उन्होंने बताया कि इस तरह का कम्बल वितरण समारोह का आयोजन हर वर्ष किया जायेगा । कम्बल पाकर गरीबों के दिल से जो दुआ निकलती है वह एक परिवार को स्वस्थ व निरोग होने का काम करती है ।
समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने कहा कि संजय सिंह द्वारा किया गया इस तरह का कम्बल वितरण समारोह बहुत ही सराहनीय है इस तरह का नेक कार्य अपने सामर्थ्य के अनुसार हर समाजसेवी को करना चाहिए इस कम्बल वितरण समारोह में मुख्य रूप से- विवेक कुमार सिंह शम्मी , स्वेताभ सिंह शिशु , विनोद कुमार शर्मा , मनोज सिंह , तुलसी सिंह , आलोक चौधरी , राम प्रकाश चौहान , संतोष चौधरी , राम रतन बिंद , सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहै ।