गाजीपुर ।
गाजीपुर- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगो को रौंदा , एक की मौत , 1 घायल ।
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार , आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम किया ।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसपी सिटी और तहसीलदार फोर्स के साथ पहुंचे ।
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया गया ।
सदर कोतवाली इलाके के चौकियां मोड़ के पास एनएच 31 की घटना ।
गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के चौकियां मोड़ के पास एनएच 31 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। घटना में गम्भीर रूप से घायल शख्स को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
वही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया , सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी और सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार फोर्स के साथ पहुंच गए। जहां ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया।
इस दौरान तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि सुरेश यादव बिरनो थाना के मिर्जापुर अपने गांव से महाराजगंज जा रहा था। रास्ते मे एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई। शासन के नियमानुसार जो भी मुआवजा और सहूलियत मिलनी है उसको दी जाएगी।