ग़ाज़ीपुर ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सुरक्षा में साजिश को लेकर आज दिलदारनगर बाजार में युवा साथियों के साथ कांग्रेस के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में जान बूझकर किए गए साजिश को लेकर देश भर अत्याधिक रोष व्याप्त है।
इसी कड़ी में विधानसभा जमानिया के दिलदार नगर बाजार में भाजपा के युवा नेता मानवेन्द्र सिंह ‘मानव’ के नेतृत्व में सैकड़ों नगरवासियों ने रामलीला मैदान से जुलूस निकालकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए प्रधान डाकघर के समीप पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
पत्रकार वार्ता में मानवेन्द्र सिंह मानव ने कहा कि “प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक नहीं बल्कि यह देशविरोधियों की सोची समझी साजिश है।
पाकिस्तान बार्डर से मात्र 10 किलोमीटर दूर देश के प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक रुकना एक बड़ी साजिश है। कांग्रेस का दोगला चरित्र देशवासियों के सामने आ गया। यह घृणित कार्य कांग्रेस के ताबूत में अंतिम कील साबित होगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में भाई विकास सिंह, जनार्दन जायसवाल, अमोघ प्रताप सिंह, रघुवर यादव, सूरज प्रकाश रावत, रहमान खां, नमन प्रताप, मनीष जायसवाल, अरुण राय, सियाराम लाल श्रीवास्तव, साजन वर्मा, रोहित जायसवाल, राहुल वर्मा, केश्टो त्रिपाठी, अजय गुप्ता, मोहित जायसवाल, सोनू वर्मा समेत सैकड़ों युवा साथी उपस्थित रहे।