गाज़ीपुर ।
3 करोड़ की हेरोइन के साथ अंतरराज्यीय 4 तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए तस्करों के पास से हेरोइन बनाने के उपकरण के साथ कच्चा माल भी बरामद
पकड़ा गया सरगना जैनेन्द्र प्रताप मुन्ना 2014 से तस्करी में लिप्त है
तस्करों के मास्टर माइंड प्लेन से आसाम पहुंचता था, जहां से कच्चा माल उठता था
फिर कच्चा माल को गाजीपुर में बनाकर आसाम भेजता था
कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
गाज़ीपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय स्मगलरों के सरगना “जेपी” जैनेंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना को उसके तीन सहयोगियों और 15 किलो से ज्यादा की हेरोइन और वाहनों के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने गिरफ्तार अभियुक्तों को बरामद माल के साथ मीडिया के सामने पेश किया, और बताया कि अभियुक्त जैनेंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना मास्टर माइंड है और 2014 से इस धंधे में लिप्त है, ये लोग आसाम से लेकर कई प्रान्तों में हीरोइन बनाने और बेचने का काम गैंग बना कर करते थे, मास्टर माइंड जैनेंद्र प्रताप के साथ, विनय उर्फ बिट्टी, प्रेम चन्द्र भारती गाज़ीपुर जनपद के रहने वाले हैं ।
जबकि अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सोनू जफराबाद जौनपर का रहने वाला है। इनके पास से 15 किलो तैयार माल और क्रूड ऑयल बरामद हुआ है। इन सभी के ऊपर सुसंगत धाराओं में करवाई कर जेल भेजा जा रहा है।