ग़ाज़ीपुर ।
आज दिनांक 07,01,2022 को विद्युत मजदूर पंचायत जनपद शाखा गाजीपुर के सौजन्य से आज 132 केवीए ट्रांसमिशन पवार हाउस अंधऊ में संगठन भवन का लोकार्पण माननीय श्री निर्भय नारायण सिंह जो वर्तमान में प्रदेश अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश एव जीपीएफ ट्रस्टी सदस्य उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से भवन का लोकार्पण हुआ। श्री निर्भय सिंह ने संगठन भवन का लोकार्पण करते हुए वक्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज ट्रांसमिशन पावर हाउस में विद्युत मजदूर पंचायत का संगठन भवन का लोकार्पण हुआ ।
जिसमे हमारे ऊर्जावान संगठन के सदस्य को बल मिलेगा एव आपस मे भाईचारे तथा संगठन से संबंधित कोई भी कार्य होगा उस सबका निवारण हमारे ट्रांसमिशन के समस्त पदाधिकारी गण आपस मे एक साथ भवन में बैठ कर विस्तृत रूप से चर्चा कर सकेंगे एव संगठन के आदेशों का शत प्रतिशत पालन करेंगे हमे आज बहुत खुशी हो रही है जो आज संगठन के पदाधिकारियों को संगठन भवन माननीय ट्रांसमिशन अधिशासी अभियंता के सौजन्य से मिला।
संगठन भवन के लोकार्पण में विद्युत मजदूर पंचायत के जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह,जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा,जिला मंत्री विजयशंकर राय,ट्रांसमिशन मंडल जिलाध्यक्ष संदीप कुमार,ट्रांसमिशन जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान,सलीम अंसारी,ट्रांसमिशन अधिशासी अभियंता श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव,शत्रुघ्न सिंह,संजय कुमार,सुनील यादव,रविन्द्र कुमार,शुदर्शन यादव,सुग्रीव राम,संतोष कश्यप, श्रीनाथ यादव,मार्कण्डेय राम,अवर अभियंता ट्रांसमिशन रमेश विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, अश्विनी सिंह,अरविंद राम एव समस्त संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।