गाजीपुर।
भांवरकोल थाना क्षेत्र के मलिकपुरा में शुक्रवार की सुबह कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया गया है कि मलिकपुरा गांव निवासी विजय प्रताप राय (58) कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज वाराणसी के एक निजी चिकित्सक के यहां से चल रहा था।
आज सुबह वह कुंआ पर पानी निकालने पहुंचे। इसी दौरान पैर फिसलने से कुआ में गिर गए। इसकी जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के लोग भी पहुंच गए। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के माध्यम से शव को कुआ से बाहर निकलवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।