‘ नेकी की दीवार ‘ स्टॉल जरूरतमंदो के लिए मददगार साबित हो रही है — शम्मी सिंह
नेकी की दीवार से तकरीबन 7 सौ गरीबों को मिली मदद ।

नेकी की दीवार के माध्यम से ठंड में गरीबों की मदद में जुटे शम्मी सिंह ।
शम्मी सिंह की नेकी की दीवार में गरीबों के लिए पुराने कपड़े दे कर कर रहे सहयोग ।

जरूरत मंद नेकी की दीवार से ठंड से बचाव के लिए गरीब ले जा रहे है अपने जरूरत के समान ।
कचहरी पर जरूरतमंदों के लिये नेकी की दीवार नाम से स्टाल लगाकर गर्म कपड़ों का किया गया वितरण।
स्वेटर , मफलर , कम्बल , साड़ी , पैंट का निःशुल्क वितरण किया गया।

नेकी की दीवार स्टाल के आयोजक नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह उर्फ शम्मी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंदों की मदद के लिए घर घर जाकर लोगों से उनके इस्तेमाल में ना आने वाले कपड़ो व अन्य जरूरत की चीजों को जुटाकर निशुल्क स्टाल पर रखा गया है। वही स्टाल पर सुबह से ही लोग आकर अपने जरूरत का सामान ले गए। कल इस स्टाल को जरूरतमंदों के लिए स्टेशन पर लगाया जाएगा । जिससे वहाँ के गरीब लोगों को भी इसका लाभ मिल सके। नेकी की दीवार से आज तकरीबन 5 सौ से लेकर 7 सौ गरीब लोग अपने जरूत के हिसाब से कपड़े व अन्य सामग्री ले जा चुके है।
