ग़ाज़ीपुर ।
पीएम के दीर्घायु के लिए शिव मंदिरों में किया गया पूजा पाठ ।
पंजाब सरकार और कांग्रेस के खिलाफ पीएम के समर्थकों में आक्रोश दिखा था जोरदार ।
जिले के शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया ।
भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष साधना राय एवं उपाध्यक्ष किरन सिंह ने भी की पूजा – अर्चना ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशलता को लेकर जहाँ कल जिले भर मे पंजाब सरकार और कांग्रेस के खिलाफ उनके समर्थकों एवं भाजपा जनों मे आक्रोश था वहीं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मे उनके दीर्घायु जीवन और उत्तम स्वास्थ्य के लिए शिवमंदिरों , शिवालयों मे रूद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया।
गाजीपुर के नगर के रूईमंडी स्थित बुढे महादेव मंदिर पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष साधना राय एवं उपाध्यक्ष किरन सिंह के द्वारा वहाँ के पुजारी के सहयोग से महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराया गया।इस अवसर पर साधना राय ने बताया की जनपद के पाँच शिवालयों पर रुद्राभिषेक एवं महामृत्युञ्जय मंत्र का जाप कराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की गई।