गाज़ीपुर ।
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सक्रिय
राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर तत्काल प्रभाव से उतरे
पुलिस ने शहर में अनोउंस मेन्ट कर लोगो को दी जानकारी।
पांच राज्यो के विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी के गाजीपुर में लगी अचार संहिता
भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद, पांच राज्यो के साथ यूपी के गाज़ीपुर में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है, जिसके बाद राजनीतिक दल, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गए। राजस्वकर्मी और नगर पालिका कर्मी व अन्य विभाग पुलिस अधिकारियों के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने में जुट गए है। राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर उतारने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। सभी थानों में पुलिस अधिकारी शनिवार को शाम झंडा,बैनर, पोस्टर उतारते देखे गए।
गाज़ीपुर के एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी ने बताया कि आयोग की मंशा के अनुसार चुनाव में कोरोना गाइड लाइन और आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराए जाने को कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश मिले हैं, जिसके क्रम में किसी को भी आयोग के आदेशों के विपरीत आचरण करने पर दण्डित किया जाएगा।
माना जा रहा है कि जल्द ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आयोग के निर्देर्शो से अवगत कराने का काम भी किया जाएगा। क्योंकि आयोग ने यूपी में तिथिवार 7 चरणों में चुनाव कराने की बात कही है।