गाजीपुर।
वरिष्ठ पत्रकार एवं भारत समाचार के ब्यूरो चीफ आशुतोष त्रिपाठी जी की माता देवरत्नी देवी पत्नी रामजी तिवारी जिनकी उम्र लगभग 80 वर्ष निवासी रिवर बैंक कालोनी गोराबाजार गाजीपुर का 8 जनवरी को लम्बी बीमारी के दौरान जिला अस्पताल गाजीपुर में देहांत हो गया जो विगत एक सप्ताह से वहां पर भर्ती थी । 7-8 जनवरी की रात्रि 12:30 बजे उनका देहावसान हो गया।
अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री का भरापुरा परिवार छोड़ गयी।इनकी अंतेष्टी गंगातट श्मशान घाट गाजीपुर पर सम्पन्न किया गया । निधन की खबर पर पत्रकार जगत ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। कचहरी स्थित पत्रकार प्वाईट कार्यालय पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के जिलाध्यक्ष उधम सिंह की अध्यक्षता में बैठक करके मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर राजेश सिंह, लल्लन सिंह यादव,विनोद खरवार , सुजीत सिंह , संजीत यादव , त्रिलोकी यादव , विनोद जायसवाल , आनंद कुमार , अंकित सिंह , अरविन्द कुमार यादव के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे ।