गाजीपुर ।
काला सांड़ का आतंक, आधा दर्जन लोगों को किया घायल
पशुपालन विभाग, नगरपालिका और स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा गया
सदर कोतवाली के मिश्रबाजार में काला सांड़ ने आतंक फैलाया था
सभासद ने कहा मानसिक रूप से डिस्टर्ब था काला सांड़
गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके में एक काला सांड़ ने आतंक मचा दिया । दरअसल काला सांड़ का आज सुबह से मिश्रबाजार इलाके में अत्याधिक आतंक था । काला सांड़ को देखते ही लोगों में अफरा तफरी मची हुई थी।
सांड़ ने इलाके में आने जाने वाले लोगों में तकरीबन आधा दर्जन को घायल कर चुका था। मुहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत अपने सभासद शहबान से की। जिसके बाद शहबान ने तत्काल इसकी सूचना नागपालिका अधिशाषी अधिकारी के साथ पशुपालन विभाग को दी ।
जिसके बाद पशुपालन विभाग से आये कर्मचारियों ने आतंकी सांड़ को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। उसके कुछ ही देर बाद नगरपालिका की पशुबन्द वैन भी आ गई। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद सांड़ थोड़ा सुस्त हुआ तो लोगों ने रस्सा लगा कर किसी तरह से सांड़ को पशुबन्द वैन में लादा तब जा कर लोगों ने राहत की सांस ली।
फिलहाल मामले में सभासद शहबान ने बताया कि सुबह से ये काला सांड़ 6 लोगों से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका है। देखने से लग रहा था कि सांड़ कुछ मानसिक रूप से डिस्टर्ब है। जिसकी शिकायत पशुपालन विभाग के साथ नगरपालिका परिषद को दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा बेहोसी का इंजेक्शन लगाया गया तब जाकर सांड़ काबू में आया और वो पकड़ा गया है ।