उत्तर प्रदेशलाइफस्टाइल

जहूराबाद के ब्राम्हणों ने आज रविवार को अनोखी पहल शुरु की है।

गाजीपुर ।

जहूराबाद के ब्राम्हणों ने आज रविवार को अनोखी पहल शुरु की है। क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक सक्रिय युवा आज सुबह ऊसरी गाँव से निकलकर विभिन्न गाँव का भ्रमण किया , बुजुर्गों का आशीष लिया और इस दौरान कई लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जिसकी चर्चा हो रही है।

बुजुर्ग ब्राह्मण चरण पूजन एवं अंग वस्त्र सम्मान कार्यक्रम की रुपरेखा समय 11 बजे ऊसरी मे लावारिस के वारिस कृष्णानंद उपाध्याय के घर बनाने के बाद 12 बजे से गंतव्यों को निकले । इससे पूर्व युवा सक्रिय लोगों को उसरी में उपस्थित रहने का आह्वान किया था।

इस कार्यक्रम की योजना पिछले दिनों दस दिन पूर्व बनाई गयी जिसको कार्यरुप में आज अंजाम दिया गया । युवाओं की टीम क्षेत्र के हरीपुर , डिहवां , अलावलपुर- अफगा , तिलठिया ,  कादीपुर, बहादिपुर ,  फाकराबाद ,  शाहपुर-ऊसरी  , हड़रहीं , बासुदेवपुर सहित अन्य गाँव में घूमकर बुजुर्ग ब्राम्हणों का आशिर्वाद लिया ।

इस दौरान लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया । युवाओं की टीम में मनोज कुमार उपाध्याय , निमेष पाण्डेय , प्रेमशंकर मिश्र , राहुल दूबे , अजीत पाण्डेय ,  मृतुन्जय मिश्र , राकेश दूबे , शशांक तिवारी , अजय दूबे , संजय पाण्डेय सहित क्षेत्र के कतिपय लोग शामिल थे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन लोगों का विशेष सहयोग रहा उनमें विनित तिवारी , डा० श्रीकांत पाण्डेय , अजित पाण्डेय ( कतर से) , संतोष पाण्डेय व अतुल तिवारी सहित अनेक लोग शामिल हैं।

मनोज कुमार उपाध्याय ने बातचीत में बताया कि जहूराबाद में इस तरह लोगों से सम्पर्क बनाने और संवाद करने के लिए आगे भी कार्य होता रहेगा। इसके लिए सभी को आगे आने के लिए तैयार रहना होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button