गाजीपुर ।
माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की जिला इकाई का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें शिवकुमार सिंह जिलाध्यक्ष चुने गए। जबकि प्रत्युष कुमार त्रिपाठी जिलामंत्री निर्वाचित हुए।इसी तरह डाक्टर रियाज अहमद जिला कोषाध्यक्ष, शैलेन्द्र सिंह यादव जिला आय-व्यय निरीक्षक बनाए गए हैं।
उपाध्यक्ष पद पर जयशंकर राय, रत्नेश कुमार राय, नरेंद्र कुमार सिंह, अब्दुल अहद खां, सतेंद्र कुमार सिंह और संयुक्त मंत्री पद पर अनिल कुमार दूबे, सतेंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार राय, कुवर अविनाश गौतम, सूर्य प्रकाश राय तथा सदस्य कार्यकारिणी के लिए अभिषेक राय, अशोक कुमार सिंह, दीपक कुमार खरवार, धर्मराज प्रसाद, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, पुष्कल तिवारी, यशवंत सिंह, विजय कुमार, विष्णु शंकर पान्डेय, पंकज कुमार राय, कमलेश राम निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी श्याम नारायण सिंह ने निर्वाचन उपरांत विजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौपा ।
निर्वाचन के उपरांत साथी शिक्षकों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और शिक्षक हितों को लेकर कदम से कदम मिलाकर संघर्ष करने का ऐलान किया। साथी शिक्षकों के स्नेह, सहयोग और स्वागत से अभिभूत नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने सभी संघर्षशील साथियों का आभार जताते हुए कहा कि शिक्षक हित के लिए जो भी करना पड़ेगा , वह किया जाएगा । जनपद में किसी भी साथी का अहित नहीं होने पाएगा।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने कहा कि इस समय जनपद में हमारे साथियों, छोटे भाइयों की जो समस्या है, उस समस्या के समाधान के लिए जो प्रयास हो रहा है, उसे आपके सुझावों को लेकर और तेजी से उस पर कार्य किया जाएगा।
प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य चौधरी दिनेश चंद्र राय ने भी सभी शिक्षक साथियों का आभार जताया और साथियों से एकता बनाए रखने का आह्वान किया।