गाजीपुर।
जिले के विजली विभाग में कार्य कर रहे समस्त संविदा कर्मियों ने अपने पिछले तीन से सात माह का बकाया मानदेय को लेकर जिले की समस्त विद्युत आपूर्ति ठप करके चार घंटे हड़ताल पर रहे ।
जिसमे हड़ताल की खबर सुनते ही जिले के विद्युत मजदूर पंचायत की जिला कमेटी जिला संरक्षक श्री शिवदर्शन सिंह के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता से मिला जिसमे समस्त संविदा कर्मियों का पिछले किसी का सात माह किसी का चार माह किसी का तीन माह का वेतन बकाया को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की अधीक्षण अभियंता से की गई ।
जिसमें अधीक्षण अभियंता ने तत्काल कमर्शियल डायरेक्टर डिस्कॉम वाराणसी ओपी दीक्षित से दूरभाष पर वार्ता करते हुवे 14 जनवरी तक सभी संविदा कर्मियों के खाते में भुगतान देने का आश्वासन दिया।
वही संगठन के जिला संरक्षक श्री शिवदर्शन सिंह के अथक प्रयासों से जिले के समस्त संविदाकर्मियों को आश्वस्त करते हुवे जिले की विद्युत सप्लाई चालू करने को कहा ताकि आमजनता को परेशानी का सामना न उठाना पड़े। उन्होंने आगे बताया कि जिले में विद्युत सप्लाई मेंटेनेंस का कार्य भारत इंटर प्राईजेज को हैं जो बहुत ही भ्रस्ट कंपनी हैं अगर ये समय रहते नही सुधरा तो आगे इसके खिलाफ प्रदेश स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन संगठन द्वारा किया जाएगा ।