गाजीपुर ।
यूपी पुलिस की सेवाओं में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के आधार पर जनता के बीच एक ईमानदार और जनप्रिय अधिकारी की भूमिका निभाने वाले, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह को प्रदेश पुलिस महानिदशक द्वारा 26 जनवरी के अवसर पर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनके सेवा अभिलेखों के आधार पर वाराणसी जोन में गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 14 लोगो को सिल्वर एवम गोल्ड मेडल से नवाजा गया है, जिसमें प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल के लिए गाज़ीपुर के एसपी रामबदन सिंह को यूपीबपोलिस महानिदेशक द्वारा चुना गया है।
इस अवसर पर पूरे पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है, दूरभाष पर एसपी गाज़ीपुर ने भी गोल्ड मेडल पाने की खुशी साझा की और बताया कि गोल्ड मेडल की संस्तुति पत्र द्वारा हो गयी है, जल्द ही ये मेडल उच्चाधिकारियों द्वारा मुझे पहनाया जाएगा।