उत्तर प्रदेश

दिखा अजगर , वन विभाग ने पकड़ कर छोड़ा जंगल में।

डेढ़ साल का बताया जा रहा है अजगर सांप ।

गाजीपुर। यूपी

सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर पटकनियां मार्ग पर एक निजी स्कूल के समीप शाम को पायथन प्रजाति का सात फीट लंबा अजगर का बच्चा मिला। जिसे देख लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। इस दौरान उसे देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर पहुंचे वन विभाग के क्षेत्रीय वन दरोगा प्रमोद कुमार राय और फॉरेस्टर अशोक कुमार ने काफी मशक्कत के बाद उसे अपने गिरफ्त में लिया। जिसके बाद उसे चक्काबांध स्थित प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।

खाने की तलाश में निकल आया बाहर

विभाग के अनुसार अजगर काफी धीमी गति से चलते है। मगर भूख लगने पर अपने निवाले की तलाश में निकलते समय इनकी चार से दस किमी प्रति घंटे रहती है। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे वाहनों या अन्य किसी तरह की हलचल मिलते ही यह तेज आवाज के साथ झपट रहा था जिसके चलते लोग सहम जा रहे थे।

डेढ़ साल का बताया जा रहा है सांप

वन विभाग के अनुसार पाए गए अजगर जो करीब डेढ़ साल का रहा उसका वजन तीस किलो के आसपास था। ऐसे प्रजातियों के अजगर की निर्धारित उम्र 35 से 40 वर्ष तक होती है। क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा 2020 से अब तक 17 अजगर पकड़ा गया है। जिन्हें उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button