उ0प्र0 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु सातवें चरण के मतदान के लिए 14 फरवरी 2022 (सोमवार) को राजनैतिक पार्टियो के कुल 15 प्रत्याशियों द्वारा सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के सम्मुख अपना-अपना नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया गया।
विधान सभा 378-मुहम्मदाबाद से 03 प्रत्याशी जिसमें भारतीय जनता पार्टी से अलका राय ने 04 सेट नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया जिनके प्रस्तावक के रूप में तेजबहादुर सिंह यादव, विजय कुमार, धनेश्वर बिन्द, एवं रविकान्त उपाध्याय रहेे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी माधवेन्द्र राय ने 02 सेट मे नामांकन पत्र प्रस्तुत कियां जिनके प्रस्तावक रमायन राय एवं ओमकारमेश्वर राय रहे। कांग्रेस पाटी से डॉ0अरविन्द किशोर राय ने 02 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।
विधान सभा 379-जमानियां से 01 प्रत्याशी समाजवादी पार्टी से ओमप्रकाश सिंह ने 03 सेट में अपा नामांकन फार्म भरकर दाखिल किया जिसके प्रस्तावक शैलेन्द्र सिंह, सतवत महमुद उर्फ नशन एवं श्याम बिहारी, रहे।
विधान सभा क्षेत्र 376-जंगीपुर से कुल 05 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । जिसमें समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी विरेन्द्र यादव ने 04 सेट मंे नामांकन पत्र दाखिल किया। जिनके प्रस्तावक के रूप में सुभाष, नर्मल,अम्बिका, एवं शिवराम रहें ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी डा0 रामबदन सिंह ने 02 सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक के रूप मे ईश्वर राम, जर्नादन राम रहे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मुकेश सिंह ने 02 सेट मे नामंकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सुनील कुमार मिश्रा, रामधन बिन्द, रहें। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राजभर ने 02 सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक आशुतोष गुप्ता एवं ओमप्रकाश राजभर रहें तथा सर्वराज्य पार्टी के प्रत्याशी हरेन्द्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
विधान सभा क्षेत्र 377- जहूराबाद से 01 प्रत्याशी सर्वराज्य पार्टी से लाल मोहर राम ने 01 सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक दीपक कुमार एवं विनोद कुमार है।विधान सभा क्षेत्र 374- सैदपुर से 02 प्रत्याशी मे सुभाष पासी ने 01 सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया। जिनके प्रस्तावक पंकज रहे तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डा0 विनोद कुमार ने 03 सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक सईद अहमद खान, जितेन्द्र कुमार, एवं विजय प्रताप रहे। विधान सभा क्षेत्र 373- जखनियां से 02 प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशीसुनील कुमार ने 02 सेट मे नामंाकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्तावक देवनरायन सिंह, बृजेश रहें।
सुहेलदेव पार्टी एव समाजवादी पार्टी के गठबन्धन प्रत्याशी वेदी राम ने 03 सेट मे नामांकन दाखिल किया जिनके प्रस्तावक विवेक राय रहे। अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र 375-सदर से 01 प्रत्याशी हमर्दद पार्टी के प्रत्याशी दिलशाद अहमद ने 03 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसी क्रम में आज विभिन्न संभावित अभ्यर्थियों द्वारा कुल 19 नामांकन फार्म विभिन्न विधान सभाओ में प्राप्त किये गये, जिसमें सदर विधान सभा में 09 फार्म, जहूराबाद में 01 फार्म, जमानियां में 01 फार्म, जखनियां में 02 फार्म, सैदपुर में 04 फार्म एवं मोहम्मदाबाद में 02 फार्म लिये गये हैं। जनपद मे नये मतदाताओ को निर्वाचन कार्ड का वितरण डाक विभाग द्वारा निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। अगर कही किसी प्रकार की समस्या आती है तो कन्ट्रोल रूम के ट्रोल फ्री नं0 1950 पर शिकायत दर्ज करा सकते है, एवं अपने सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को सूचित कर सकते है।