गाजीपुर ।
विधान सभा चुनाव में नामांकन किए गए प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जॉच की गई। जांच के बाद जनपद के विभिन्न विधानसभाओ के नामांकन दाखिल किये गये कुल 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया।
जिसमें विधान सभा जमानियां में निर्दल प्रत्याशी सफीआलम खॉ, मोहम्मदाबाद से शिबगतउल्लाह अंसारी के द्वारा स्वयं के आवेदन पर नामांकन खारिज किया गया, जखनिया से बसपा प्रत्याशी रूदल कुमार, विधानसभा सदर से 2 निर्दल प्रत्याशी सिंहासन एवं अरूण सिंह का नामांकन खारिज किया गया तथा विधान सभा जहूराबाद से 7 प्रत्याशी जिसमें उदय नारायण सिंह यादव (निर्दल), अखिलेश (बहुजन मुक्ती पार्टी), ओम प्रकाश चौहान (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी) , शैलेन्द्र कुमार (निर्दल), मुन्ना गुप्ता (निर्दल), रमेश (निर्दल), तथा संदीप कुमार (निर्दल) का नामाकन खारिज किया गया है।