गाजीपुर ।
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 35/2022 धारा 304 भादवि के सम्बन्ध में गिरफ्तार आरोपित अभियुक्त राकेश यादव पुत्र स्व0 नन्हकु यादव निवासी ग्राम डोडसर थाना मरदह जनपद गाजीपुर के समर्थन में थाना क्षेत्र व आस पास के थानो जनपदो के किन्नर एकत्रित होकर आरोपित अभियुक्त को छोड़ने के लिए थाना स्थानीय गेट के सामने सड़क व आम रास्ते पर अवरुद्ध कर उत्पात करने लगे , गाली गलौज देते हुए पुलिस के सामने नग्न प्रदर्शन एवं अभद्रता करने लगे , जिन्हे काफी समझाया बुझाया गया किन्तु नही माने, आने जाने वाले जनता के व्यक्तियो / महिलाओ एव बच्चो से साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपने अपने वस्त्र उतारकर नग्न प्रदर्शन करने लगे तथा गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
उनके द्वारा यह कृत्य भा0द0वि0 के अन्तर्गत अपराध है जिसके सम्बन्ध में थाना मरदह पर मु0अ0सं0 36/2022 धारा 147/148/188 /269/270/336/504/506 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से निम्नलिखित की गिरफ्तारी अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में की गई है।
नाम पता किन्नर
1. शबनम किन्नर निवासी मखदुमपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
2. मुस्कान किन्नर निवासी मखदुमपुर थाना सैदपुर गाजीपुर
3. कंचन किन्नर निवासी मखदुमपुर थाना सैदपुर गाजीपुर
4. रुबी किन्नर हाल पता मखदुमपुर (भीमापार के पास) थाना सैदपुर गाजीपुर
5. विपाशा किन्नर पुत्र केसर सिंह हालपता मखदुमपुर थाना सैदपुर गाजीपुर मुलनिवासी रायपुर थाना चिरैयाकोट मऊ।
6. काजल पुत्र विजयप्रकाश निवासी सरसेना थाना चिरैयाकोट मऊ
7. बाबी किन्नर निवासी चौहानबाजार थाना दुल्लहपुर गाजीपुर ।