गाजीपुर ।
शादियाबाद थाना क्षेत्र के भदौरा उर्फ धिनहा गांव में मंगलवार की सुबह छेड़खानी के विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडा से पीटकर वृद्ध की हत्या कर दी।
परिजनों ने शव रखकर शादियाबाद-भीतरी-सैदपुर मार्ग को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शादियाबाद क्षेत्र के भदौरा उर्फ धिनहा गांव निवासी कैलाश यादव (57) के भजीते की लड़की के साथ कुछ दिन पहले गांव के एक युवक ने छेड़खानी कर दिया था।
पूर्व में यह मामला कोतवाली भी पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इससे लड़की और लड़के के परिवार के बीच विवाद जारी था। इसी विवाद को लेकर आज सुबह खेत से लौटते समय करीब सात बजे दबंगों ने लाठी-डंडा से कैलाश पर वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल होने से उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साएं परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ सुबह शादियाबाद-भीतरी-सैदपुर मार्ग को जाम कर दिया। परिजन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यह आरोप लगाने लगे कि छेड़खानी की शिकायत को यदि पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो यह घटना नहीं हुई होती।
जाम की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने में जुट गई, लेकिन ग्रामीण मौके पर सक्षम अधिकारी को बुलाने की जिद्द पर अड़े रहे। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह मौके पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत करते हुए यह आश्वासन दिया कि चुनाव आयोग से प्रमिशन लेकर मामले में लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर कार्यवाही करुंगा। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।