गाजीपुर
मुख्तार अंसारी की 2 करोड़ 15 लाख की बेनामी संपत्ति कुर्क
मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों और पत्नी के नाम से है भूमि
सदर कोतवाली के महुआबाग स्थित 381 वर्ग मीटर का प्लाट है
डीएम के आदेश पर सीओ और तहसीलदार के नेतृत्व में कुर्क की कार्रवाई की गई
गाजीपुर में आई.एस.191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की 2 करोड़ 15 लाख रुपए की बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया।
दरअसल गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के महुआबाग स्थित 381 वर्ग मीटर की भूमि जो मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम से है जिसका संरक्षक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी है।
जिसके खिलाफ डीएम गाजीपर के आदेश पर सीओ सिटी व तहसीलदार के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ आज कुर्क की कार्रवाई की गई है।
वहीं मामले में सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया की जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत आज आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के पत्नी आफ़शा अंसारी का महुआ बाग स्थित भूमि को कुर्क किया गया है कुर्क किए गए प्लाट का एरिया 381 वर्ग मीटर है और इसका बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ 15 लाख है।