ग़ाज़ीपुर ।
योगी से हमने बोला हमसे मत उलझो- ओमप्रकाश राजभर
योगी को वहां भेजूंगा, जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है।
ओमप्रकाश राजभर के बिगड़े बोल, जंगीपुर वि.स. प्रत्याशी बीरेंद्र के पक्ष में किए जनसभा
हम तो सदन की गरिमा को भी तार तार कर देता हूँ- ओमप्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव चरम पर है, जंगीपुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र के पक्ष में सहयोगी दल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर कल बुधवार को भड्सर में सपा के मंच पर मौजूद थे और सामने बैठी जनता को रिझाने के लिए ऐसी बातें बोल बैठे जो कि आज खासी चर्चा में है, ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार पर हमलावर थे और फिर अचानक मुख्यमंत्री योगी पर व्यक्तिगत हो गए, और उन्होंने यहां तक कह दिया कि वीरेंद्र सदन में मेरे साथ थे और सदन में मेरी कठोर बात पर वह मुझे टोकते थे, तो मैं उनसे बोला कि मैं सदन के भीतर के इन सभी को जानता हूं, घबराया मत, उन्होंने मंच से कहा कि हम तो सदन की गरिमा को भी तार तार कर देते थे। उन्होंने मंच से ही भय बिन होए न प्रीत की चौपाई सुनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कहा कि इन्हें लखनऊ की गद्दी से उतार कर वहां भेजूंगा जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है ।