गाजीपुर ।
गाजीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान दिनांक 23 फरवरी को जंगीपुर विधानसभा के नवापुरा गांव में भाजपा प्रत्याशी एवं उनके साथियों तथा सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई तकरार में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुई एकतरफा कार्रवाई और केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के दबाव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जेल भेजे जाने पर समाजवादी पार्टी घोर निन्दा करती है ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने जिला प्रशासन की इस एकतरफा कार्रवाई की घोर निन्दा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन शासन सत्ता के दबाव में काम कर रही है ।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप यादव और जितेन्द्र यादव उर्फ कमलेश यादव को तत्काल रिहा करने की मांग किया ।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन सत्ता के दबाव एवं बल पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ना चाहती है । भाजपा लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है ।
समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ हो रही जुल्म और ज्यादती को कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी । उन्होंने कहा की चुनाव में हार रही और सत्ता खिसकती देख भाजपा प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहती है लेकिन प्रदेश की जनता भाजपा के इस नापाक इरादों को सफल नहीं होने देगी ।