गाजीपुर ।
समाजवादी पार्टी को प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ सौरी,छतमा, सिरगिथा,गरथौली,पचारे, सम्मनपुर आदि गांव का भ्रमण कर अपने स्वजातीय बंधुओं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जै किशन साहू को विजयी बनाने की अपील किया उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय विरोधी है ।
उन्होंने कल फाजिल नगर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए कातिलाने हमले की घोर निन्दा करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता का अहंम हो गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक शिष्टाचार भूल चुकी है ।
पराजय को नजदीक देख भाजपा नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है । चुनाव में हो रही हार देख वह झगड़ा फसाद कराकर प्रदेश का माहौल कराना चाहती है । उन्होंने अपने स्वजातीय बंधुओं से भाजपा को हराकर स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर हुए हमले और किये गये अपमान का बदला लेने का आह्वान किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र कुशवाहा, सत्येन्द्र कुशवाहा सियाराम कुशवाहा,मनोहर कुशवाहा, रणजीत कुशवाहा,तारा कुशवाहा, चन्द्रभान,राममूरत, भगवान आदि उपस्थित थे ।